राजाभाेज एयरपोर्ट पर रविवार शाम उत्पात मचाने वाले योगेश त्रिपाठी से पुलिस अब तक यह नहीं उगलवा सकी है कि वह किस मकसद से एयरपोर्ट में घुसा था...और उसने वहां तोड़फोड़ क्यों की? इस मामले में हुई गंभीर चूक पर अफसरों का एक ही तर्क है कि योगेश सिरफिरा है, पब्लिसिटी के लिए उसने यह कदम उठाया है। हालांकि, लापरवाही के लिए जिम्मेदार गांधी नगर थाना प्रभारी तरुण भाटी और एसएएफ के जवान संजय यादव समेत चार जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर, सोमवार को स्टेट हैंगर पहुंचे एडीजी इंटेलीजेंस एसडब्ल्यू नकवी ने इस चूक पर डीआईजी इरशाद वली समेत अन्य अधिकारियों की क्लास ली और नाराजगी जाहिर की।
गौरतलब है कि 1100 क्वार्टर निवासी योगेश त्रिपाठी चकमा देकर एयरपोर्ट में प्रवेश किया था। इस दौरान उसने हेलिकॉप्टर को नुकसान पहुंचाया। वहीं स्पाइसजेट की उदयपुर फ्लाइट के टेकऑफ से ठीक पहले वह रन वे पर जहां पहुंचा। इसके चलते फ्लाइट को अचानक रोकना पड़ा।